किशनगंज: दो ट्रकों से कुल 29 मवेशियों को किया जब्त, चालक व सह चालकों को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

गलगलिया/दिलशाद

शनिवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर गलगलिया-अररिया एन एच 327 ई सड़क पर मवेशी तस्करों के विरूद्ध गलगलिया व कुर्लीकोट थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से विशेष अभियान चलाते हुए दो ट्रकों से कुल 29 मवेशियों को जब्त किया है.

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मवेशी तस्करों द्वारा एन एच 327 ई के रास्ते हरियाणा होते हुए बिहार से बंगाल सहित अन्य राज्यों में मवेशियों की तस्करी की जाने वाली है इस सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई हेतु तत्काल
गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार व कुर्लीकोट थानाध्यक्ष सिद्धार्थ दुबे के नेतृत्व में विशेष टीम के द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी क्रम में ठाकुरगंज की ओर से आ रही ट्रक, जिसका रजि० नं0-HR-45-D-2663 तथा HR-45-C-3405 को रोककर चेक किया गया.

वहीँ ट्रक सवार लोगों से पूछताछ के क्रम में उनलोगों द्वारा बताया गया कि इन दोनों ट्रकों में कुल 29 भैंसे लदा हुआ है. जिसके बाद दोनों ट्रकों
के चालक और सह चालाकों से मवेशी संबंधी कागजातों की मांग की गई तो इनके द्वारा कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया तत्पश्चात् उक्त ट्रकों को थाना लाकर जांच किया गया तो देखा गया कि मवेशियों को क्रूरतापूर्वक बांध कर रखा गया है,

जो पशुओं के प्रति क्रूरता दर्शाता है. गिरफ़्तार किए गए चालकों एवं सह चालाकों में पहला गोविंद सिंह उम्र 40 वर्ष पिता सरजु प्रताप साकिन आनंद नगर कॉलोनी, थाना व जिला-करनाल हरियाणा दूसरा बलराज उम्र 32 वर्ष पिता बाल किशन, साकीन दादुपुर राशन, थाना व जिला-करनाल हरियाणा तीसरा अक्षय उम्र 29 वर्ष पिता रमेश साकिन हसनपुर, थाना-मधुवन, जिला-करनाल हरियाणा चौथा पप्पु कुमार उम्र 35 वर्ष, पिता अवधेश सिंह, साकिन पानापुर थाना-विदुपुर, जिला-वैशाली पांचवां मो तसलीम उम्र 31 वर्ष, पिता मतीन अहमद साकीन हुनहुना, थाना-मवई, जिला-अयोध्या उत्तर प्रदेश का निवासी बताया गया इस संबंध में गलगलिया थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि पांचों पर चालाकों और सह चालाकों के विरुद्ध पशु क्रूरता एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे कारवाई की जा रही इस कारवाई में गलगलिया थाना अध्यक्ष राकेश कुमार कुर्लीकोट थानाध्यक्ष सिद्धार्थ, गलगलिया थाना अपर थाना प्रभारी मन्नु कुमारी, के साथ बिहार पुलिस के जवान मौजूद रहे।

Leave a comment

[the_ad id="71031"]

किशनगंज: दो ट्रकों से कुल 29 मवेशियों को किया जब्त, चालक व सह चालकों को किया गिरफ्तार