मो मुर्तुजा /ठाकुरगंज
शनिवार को अररिया – गलगलिया एन एच 327 इ पर बालेश्वर फॉर्म के समीप देशी रसोई के सामने अज्ञात वाहन के चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गयी । वही घटना की खबर मिलते ही क़ुर्लिकोट थाना अध्यक्ष सिद्धार्थ दुबे के साथ ठाकुरगंज पुलिस दल बल मौके पर पहुच शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज आगे की कार्रवाई में जुटी है ।
घटना कैसे हुई इसका खुलासा फिलहाल नही हो पाया है स्थानीय लोगो के मुताबिक जोरदार टक्कर होने की आवाज सुन लोग जब सड़क पर पहुचे तबतक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो चुकी थी, जिससे वह बीच सड़क पर पड़ा था। सड़क हादसे की खबर सुनते ही तत्काल ही मौके पर लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी , इसी बीच मृतक के परिजन भी मौके पर पहुचे जहाँ इस ह्रदय विदारक घटना को देख उसकी माँ जवान बेटे की मौत पर चीत्कार करते बार बार बेहोश हो रही थी ।
युवक की पहचान प्रखण्ड के भोग डाबर पंचायत अंतर्गत हजारी गॉव निवासी इमरान पिता नसीम कमाल के रूप में की गई है । स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक मृतक दो भाई में से छोटा था जो दिल्ली में रोजगार कर जीवन यापन करता था और ईद में घर आया था ।
शनिवार को ठाकुरगंज से अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर हजारी स्थित अपने घर को लौट रहा था कि उक्त स्थान पर हादसे का शिकार हो गया , ठोकर इतनी जोरदार थी कि वह लगभग पचास फिट दूर तक घसीटा चला गया । बहरहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है । वहीं दुसरी तरफ सुखानी थाना के सालगुड़ी चौक के समीप भी एक अज्ञात चार चक्का वाहन सड़क पार कर रही बुजुर्ग महिला को कुचल दिया, जिसे राहगीरों एंव सुखानी थाना पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल महिला को ठाकुरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा ।