अग्निशमन सप्ताह का हुआ शुभारंभ,चलाया गया जागरूकता अभियान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अग्निशमन सप्ताह पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

किशनगंज/प्रतिनिधि


अग्निशमन विभाग के द्वारा अग्निशमन सप्ताह मनाया जा रहा है।जिसकी शुरुआत सोमवार को खगड़ा स्थित अग्निशमन कार्यालय से की गई।पहले दिन अग्निशमन पदाधिकारी मदन कुमार के नेतृत्व में अग्निशमन विभाग के शहीद हुए 66 कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई।इसके बाद कार्यालय व संस्थानों में जाकर लोगों को पिन फ्लैग लगाया गया।

इस दौरान डीएम विशाल राज व एसपी सागर कुमार को पिन फ्लैग लगाया गया।इसके बाद एमजीएम मेडिकल कॉलेज में अग्निशमन पदाधिकारी के नेतृत्व में अग्निशमन सप्ताह के तहत मॉक ड्रिल कार्यक्रम आयोजित किया गया।फायर अधिकारी मदन कुमार ने बताया कि जिला समादेष्टा सह जिला अग्निशमन पदाधिकारी के निर्देशानुसार अगिशमन सेवा सप्ताह 14 से 20 अप्रैल तक मनाया जाएगा।

मुंबई के बंदरगाह पर 14 अप्रैल 1946 को शहीद हुवे 66 अग्निशमन कर्मियों के प्रति शोक व्यक्त किया गया।इसके बाद अन्य कार्यक्रम आयोजित किये गए।एमजीएम मेडिकल कॉलेज में कॉलेज के कर्मियों की मौजूदगी में आग पर काबू पाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। माता गुजरी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉक्टर इक्छित भारत ने कहा कि अग्निशमन विभाग के द्वारा आग से बचाव को लेकर चलाया जा रहा अभियान सराहनीय है।उन्होंने कहा कि अप्रैल और मई माह में आग लगने की घटना घटने की संभावना रहती है।

ऐसे समय मे लोगों को सतर्कता बरतनी चाहिए। ग्रामीण क्षेत्रो में ज्वलनशील पदार्थ को दूर रखें।वही अग्निशामन पदाधिकारी ने एमजीएम कर्मियों को प्रशिक्षण देते हुए बताया कि अगर गैस सिलेंडर में अचानक आग लग जाती है।तो धैर्य रखते हुए आग पर काबू पाया जा सकता है।प्रशिक्षण देते हुए गैस सिलेंडर में आग जलाकर सिलेंडर में लगी आग पर काबू पाने का आसान तरीका भी बताया।जिसमे मॉक ड्रिल करवाकर आग बुझाने का तरीका बताया। वही आगे उन्होंने बताया कि हमारे क्षेत्र में प्रत्येक वर्ष अगलगी की घटनाएं घटती रहती है। मई से जून के समय में अगलगी की घटना होने की संभावना रहती है।थोड़ी सी चूक के कारण अधिक मात्रा में जान-माल की क्षति होती है। आग पर काबू पाने के लिए प्रशिक्षण आवश्यक है।

Leave a comment

अग्निशमन सप्ताह का हुआ शुभारंभ,चलाया गया जागरूकता अभियान