बिहार :1555 नए कोरोना मरीज मिले अभी तक बीमारी से 864 की हुई मौत

SHARE:

पटना /संवादाता

बिहार में बीते 24 घंटो में 1555 नए कोरोना मरीज मिले है ।पटना में 209,पूर्णिया 73,कटिहार 32,किशनगंज 22 एवं अररिया में 64 नए मामले के साथ अन्य जिलों में भी मरीज मिले है ।मालूम हो कि 1,68,542 कुल संक्रमितों की संख्या है जिसमें से 1,54,443 लोग ठीक हो चुके है । जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 13234 है ।सूबे में बीमारी से अभी तक 864 लोगो की मौत हुई है ।

सबसे ज्यादा पड़ गई