टेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह
मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है, हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है। डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में, लड़ने वालों के कदमों में पूरा जहान होता है। इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया टेढ़ागाछ प्रखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने।
ग्रामीण क्षेत्र के छात्राओं ने यह साबित कर दिया कि सुविधा में भले ही शहरी क्षेत्र के बच्चे आगे हों लेकिन मेहनत और कामयाबी में हम भी पीछे नहीं हैं। इंटर स्तरीय प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय घनिफुलसरा की छात्रा सीमा कुमारी पिता अर्जुन लाल मंडल 427 अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर बनी।
इनकी कामयाबी पर शिक्षाविदों व जनप्रतिनिधियों ने उन्हें बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की। जबकि इसी विद्यालय के स्वेता कुमारी 372, सीमा कुमारी पिता दिनेश ठाकुर 369, पूर्णिमा कुमारी 362,कल्पना कुमारी पिता विक्की शर्मा 335 व हीना कुमारी 321 अंक प्राप्त कर विद्यालय समेत पूरे गांव-समाज का नाम रौशन किया है। सीमा कुमारी की इस कामयाबी पर प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षकों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उक्त सभी छात्रा कला संकाय की है। छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, अपने अभिभावकों तथा शिक्षकों का सहयोग व उनकी मेहनत को दिया है।