नीम हकीम के चक्कर में फंस कर एक बच्चे की हुई मौत,एक की स्थिति नाजुक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज /किशनगंज /निशांत

किशनगंज में नीम हकीम के चक्कर में फंस कर एक दिव्यांग बच्चे की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है जबकि एक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत झीलझीली वार्ड 05 निवासी महफूज आलम के दो बच्चे बोलने में असमर्थ थे जिन्हें सतीघट्टा रुपनी गावँ के एक नीम हकीम द्वारा शर्तिया इलाज का झांसा दिया गया ।जहा कथित हकीम ने मंगलवार को बच्चो का इलाज प्रारंभ किया ।जिसके इलाज के दौरान एक बच्ची रूमी की मौत इलाज के दौरान किशनगंज मे हो गयी है वहीँ दूसरे बच्चे साहिल उम्र लगभग 09 वर्ष की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार कि सुबह थाना क्षेत्र अंतर्गत सतीघट्टा रुपनी गावँ के एक नीम हकीम द्वारा गूंगापन दूर करने हेतु इलाज शुरू किया गया और तथाकथित हाकिम के द्वारा जड़ी बूटी मिश्रित दवा की पुड़िया एवं दोनों बच्चों को इंजेक्शन लगाकर 1100 रूपये बच्चों के पिता से लिए। उपचार के महज कुछ घंटो के बाद दोनों बच्चों कि स्थिति खराब होने लगी। परिस्थिति को देख परिजनों द्वारा दोनों बच्चों को इलाज हेतु किशनगंज ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान बच्ची रूमी उम्र करीब 11वर्ष की मौत हो गयी।वही साहिल गंभीर अवस्था मे इलाजरत है।

घटना के संदर्भ मे थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार ने बताया कि मामला प्रकाश मे आया है। पुलिस मामले के तहकीकात मे जुट गयी है। थाना अध्यक्ष ने कहा कि अभी परिजनों द्वारा लिखित आवेदन नहीं दिया गया है अगर लिखित आवेदन प्राप्त होता है तो विधि सम्मत कारवाई की जाएगी ।

Leave a comment

नीम हकीम के चक्कर में फंस कर एक बच्चे की हुई मौत,एक की स्थिति नाजुक