अररिया:पुलिस ने 24 घंटे के अंदर धान लोड ट्रैक्टर लुट कांड का किया उद्भेदन ,मामले में 4 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /अरुण कुमार

अररिया पुलिस ने धान लोड ट्रैक्टर लुट कांड का ,240घंटे के अंदर सफलता पूर्वक उद्भेदन कर लिया है ।मामले में संलिप्त चार आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है ।

पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि 24 मार्च को कांग्रेस कुमार शर्मा द्वारा आवेदन दिया गया था कि उनका आयशर ट्रैक्टर जिस पर 160 बोरा धान लोड था को गुलाब बाग जाने के क्रम में रामपुर कोदरकट्टी मुशहरी के पास आल्टो एवं स्कॉपियों पर सवार अज्ञात अपराधकर्मी द्वारा पिस्तौल का भय दिखाकर ट्रैक्टर एवं ट्रैक्टर पर लदा 160 बोरा धान लूट लिया गया।

पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया । जहा वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए 24 घंटे के अंदर लूटी गयी ट्रैक्टर एवं ट्रैक्टर पर लदे कुल 160 बोरा धान में से 108 बोरा धान, घटना में प्रयुक्त एक चार पहिया वाहन एवं 02 बाईक बरामद किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मो० अरवाज निवासी अररिया, मो० अरसद थाना पलासी जिला अररिया,सरफराज पिता मो० मुनीश पलासी जिला अररिया एवं रविन्द्र कुमार पिता उपेन्द्र साह निवासी अचरा थाना फुलकाहा जिला अररिया के रूप में हुई है ।छापेमारी दल में मनोज कुमार मनिष कुमार रजक,मिथलेश कुमार, संजीव कुमार, ऋषि राज, सुभाष प्रसाद, सिमरन दरख्सा ,सूरज प्रकाश निराला शामिल थे ।

Leave a comment

अररिया:पुलिस ने 24 घंटे के अंदर धान लोड ट्रैक्टर लुट कांड का किया उद्भेदन ,मामले में 4 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार