बिहार में कोरोना के 1147 नए मामले आए सामने

SHARE:

पटना/संवादाता

बिहार में बीते 24 घंटो में कोरोना के 1147 नए मामले सामने आए है। मालूम हो कि पटना 199,पूर्णिया 53,अररिया 46,कटिहार 33,किशनगंज 32 नए मरीज मिले है साथ ही अन्य जिलों में भी मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है ।

मालूम हो कि राज्य में संक्रमितों की संख्या 1 लाख 65 हजार 371 है जिनमे 1,51,400 ठीक हो चुके है वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या वर्तमान में 13111 है ।राज्य में बीमारी से मरने वालो की संख्या 859 पहुंच चुकी है ।

सबसे ज्यादा पड़ गई