यात्रियों का बचेगा बहुमूल्य समय साथ ही पर्यावरण को भी होगा लाभ -महाप्रबंधक
नए प्लेटफॉर्म और विद्युतीकरण सीढ़ी का भी किया गया उद्घाटन
प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया उद्घाटन
कटिहार/रितेश रंजन
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार न्यूजलपाईगुड़ी रेलखंड पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा स्पेशल ट्रेन चलाकर इस नव विधुतीय रेलखंड का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कटिहार रेल मंडल के कटिहार स्टेशन में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक संजीव रॉय, मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी शुभानंद चंद्रा और मंडल रेल प्रबंधक रविंद्र कुमार वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर स्पेशल ट्रेन को एनजीपी के लिए रवाना किया।

साथ ही महाप्रबंधक ने इस अवसर पर कटिहार रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 01 पर स्वचालित सीढ़ी और एक नए प्लेटफार्म संख्या आठ का भी शुभारंभ किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक संजीव राय ने कटिहार स्टेशन का निरीक्षण भी किया। साथ ही प्लेटफार्म संख्या 08 पर लगे कोविड-19 पॉजिटिव मरीज के लिए आइसोलेशन कोच का भी निरीक्षण किया।

कार्यक्रम के उपरांत पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक संजीव रॉय ने पत्रकारों को बताया कि न्यू जलपाईगुड़ी – कटिहार रेल खंड का विद्युतीकरण होने से अब ट्रेन की गति भी बढ़ेगी और रेल यात्रियों का कीमती समय भी बचेगा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष कटिहार तथा एनजीपी के रेल यात्रियों के लिए यह सौगात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दी गई है।
मालूम हो कि पीएम श्री मोदी ने आज बिहार में रेल से जुड़ी कई योजनाओं का शुभारंभ किया है जिसमें कोशी महासेतु पर बना रेलपुल भी शामिल है ।