कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम
प्रखंड के मजगामा पंचायत के वार्ड संख्या एक स्थित तेघरिया मोड़ पर बिजली विभाग की ओर से नया ट्रांसफार्मर लगाए जाने से उपभोक्ताओं ने खुशी जताई है। इस संदर्भ में बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर कोचाधामन चंदन कुमार दास ने बताया कि तेघरिया मोड़ पर 63 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया गया है।
कन्हैयाबाड़ी – जनता एवं आसपास में अब चार ट्रांसफार्मर से उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति की जाएगी। इससे उपभोक्ताओं को लो-वोल्टेज से निजात मिलेगी।
उन्होंने कहा कि जनता हाट स्थित ट्रांसफार्मर से जनता हाट एवं आसपास में बिजली की आपूर्ति की जाएगी। जबकि कन्हैयाबाड़ी चौक एवं कन्हैयाबाड़ी पश्चिम में लगा ट्रांसफार्मर से कन्हैयाबाड़ी बाजार, राजवंशी टोला, शर्मा टोला में बिजली की आपूर्ति की जाएगी। जबकि तेघरिया मोड़ पर स्थित ट्रांसफार्मर से तेघरिया गांव एवं आसपास बिजली की आपूर्ति की जाएगी।