प्रतिनिधि/किशनगंज
किशनगंज में गुरुवार को जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट का मामला प्रकाश में आया है ।मारपीट की इस घटना में दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। पूरा मामला किशनगंज जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र स्थित कोईमारी का है जहां बताया जाता है कि एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष की जमीन पर निर्माण कार्य की कोशिश की जा रही थी।
जहां निर्माण कार्य रोकने पर दूसरे पक्ष ने लाठी डंडे से हमला कर दिया जिसमें अवजल खान,राशिदा खातून ,कादिर खान सहित अन्य लोग घायल हो गए ।वही कुछ लोग बहादुरगंज स्वास्थ्य केंद्र में भी भर्ती बताए जा रहे है।
सदर अस्पताल में मौजूद चिकित्सक डॉ शाहनवाज आलम ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट हुआ है जिसमें एक घायल को रेफर किया गया है ।घायलों के द्वारा थाना में मामला दर्ज करवाने की बात कही गई है।
Post Views: 11