196 रनों का टारगेट किया गया चेस,किशनगंज रॉयल्स और सुपर किंग्स ने दर्शकों की खूब बटोरी तालियां
किशनगंज प्रीमियर लीग के नौवें दिन के पहले मुकाबले में टाइटन्स ने 7 विकेट से जीत हासिल कर क्वालीफायर के लिए जगह बना ली है।इससे पूर्व टॉस जीतकर टाइटन्स ने मारुतिनंदन को बल्लेबाजी के लिए बुलाया।टॉस के लिए वरिष्ठ समाजसेवी संतोष दुबे ने सिक्का उछाला।पहले बल्लेबाजी करते हुए मारुतिनंदन ने टाइटन्स को 134 रनों का लक्ष्य दिया जिसे टाइटन्स ने 3 विकेट के नुकसान पर आसानी से जीत प्राप्त कर ली और क्वालीफायर के लिए अपनी जगह पक्की की।वहीं दूसरे मैच में किशनगंज रॉयल्स ने 6 विकेट से जीत हासिल की।

बताते चले कि सुपर किंग और किशनगंज रॉयल्स दोनों ही श्रृंखला से बाहर है।लेकिन दोनों टीम की भिड़ंत का दर्शकों ने खूब आनंद उठाया।इससे पूर्व टॉस जीतकर सुपर किंग्स ने बल्लेबाजी का फैसला लिया था।

टॉस अवेंजर प्लाई के डायरेक्टर प्रभात अग्रवाल ने करवाया।सुपर किंग्स ने निर्धारित ओवरों में 195 रन बनाए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल्स ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।इस दौरान दर्शकों को चौकों और छक्कों की बारिश रुईधासा मैदान में देखने को मिली।वार्ड पार्षद मो कलीमुद्दीन ने मैन ऑफ द मैच रवि शर्मा और दिव्यांश जैन को पुरस्कृत किया।

























