कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम
बिहार पुलिस सप्ताह 2025 कार्यक्रम के तहत पुलिस अधीक्षक सागर कुमार झा के निर्देश पर आदर्श थाना कोचाधामन के प्रांगण में थाना अध्यक्ष रंजय कुमार सिंह के अध्यक्षता में पुलिस -पब्लिक लोक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में त्रिस्तरीय पंचायत के जनप्रतिनिधि,समाज के प्रबुद्ध लोग शामिल हुए।कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूली बच्चों के द्वारा राष्ट्रीय गान से शुरू किया गया।
साथ ही बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार के झाकियां प्रस्तुत कर नशा मुक्ति,बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, भ्रूण हत्या इत्यादि पर नुक्कड़ नाटक पेश किया। साथ ही बच्चों को मेडल शिल्ड व पठन सामग्री देकर पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में जन प्रतिनिधियों ने पुलिस – पब्लिक के बीच रिश्ता कैसे मजबूत हो इसको लेकर अपना सुझाव दिया। इस अवसर पर थाना अध्यक्ष रंजय कुमार सिंह ने कहा की कोचाधामन पुलिस जनसेवा में हमेशा तत्पर है।किसी तरह की मदद की जरुरत होने पर 112 में डायल कर सकते हैं। सभी की मदद से ही भय मुक्त समाज,नशा मुक्त समाज का निर्माण संभव है।
थाना क्षेत्र में बेहतर पुलिसिंग हो इसके लिए आप सभी अपेक्षित सहयोग किजिए।इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीराम पासवान अंचल अधिकारी प्रभाष कुमार, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि कैसर राही,केशर राही मुखिया पिंटू कुमार चौधरी,मु अबु नसर,शाहबाज आलम,राजेंद्र प्रसाद यादव, मु आजाद,नसीम अख्तर अंसारी,अबु सलमान,मुखिया प्रतिनिधि शफीर आलम,मु नईमुद्दीन,सरपंच प्रतिनिधि मय्यसर आलम,तनवीर कमाल,बाबर आलम,मु फराग उर्फ कैप्टन,अरुण कुमार यादव,सादिर आलम इत्यादि मौजूद थे।