किशनगंज/संवाददाता
सदर थाना की पुलिस ने मंगलवार की शाम शहर के मछमारा के पास हाथी पट्टी से 14.20 लीटर देशी व विदेशी शराब जप्त किया है। पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने मोहम्मद रफीक को गिरफ्तार किया है।
पकड़ा गया आरोपी चार बोतल शराब लेकर जा रहा था।एक अन्य व्यक्ति मौके फरार हो गया।वहीं पास में ही मोहम्मद आलम के घर में छापेमारी कर 9 लीटर से ज्यादा शराब बरामद किया गया।
कुल 14.20 लीटर शराब बरामद किया गया है।मामले में पकड़े गए व्यक्ति ने पुलिस को पूछताछ के बताया कि वह हाथी पट्टी से चार बोतल शराब खरीदकर जा रहा था।शराब मोहम्मद आलम से खरीदा था।
Post Views: 57