पारिवारिक विवाद में युवक ने आत्महत्या का किया प्रयास,अस्पताल में करवाया गया भर्ती

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

संवाददाता/किशनगंज

पारिवारिक विवाद से परेशान एक युवक ने फांसी के फंदे में लटक कर आत्महत्या का प्रयास किया।
मामला शहर के मोतीबाग कर्बला का है। जहां एक 24 वर्षीय युवक ने पारिवारिक विवाद से तंग आकर फांसी के फंदे में लटक कर बुधवार की सुबह जान देने की कोशिश की लेकिन इसी दौरान परिजनों की नजर फांसी के फंदे में लटकते युवक पर पड़ गया और परिजनों के शोर मचाने पर आसपास के लोग घर में पहुंच गए और युवक को फंदे से नीचे उतारकर आनन-फानन में सदर अस्पताल ले आए ।

लेकिन तब तक युवक की हालत गंभीर हो चुकी थी स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं आत्महत्या कर रहे युवक 24 वर्षीय अली शेख पिता आजाद अली मोतीबाग कर्बला का रहने वाला है।

दरअसल परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से अली शेख को इलाज के लिए सदर अस्पताल में पहले भर्ती कराया। लेकिन इलाज के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ जाने पर उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया गया।घटना की सूचना पर टाउन थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पारिवारिक विवाद में युवक ने आत्महत्या का किया प्रयास,अस्पताल में करवाया गया भर्ती