मुरलीधर झा/किशनगंज *दिघलबैंक
बिहार पुलिस सप्ताह के मौके पर बुधवार को दिघलबैंक स्थित एसएसबी मैदान में वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
दिघलबैंक थानाध्यक्ष सुमेश कुमार की अगुवाई में बॉलीबाल टूर्नामेंट का बेहद सुन्दर आयोजन करवाया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन सर्किल इंस्पेक्टर संजय पाण्डेय एवं एसएसबी के सहायक कमानडेंट ने फीता काटकर किया।
प्रतियोगिता में बिहार पुलिस टीम और एसएसबी व ग्रामीण टीम के बीच मैच खेला गया, जिसमें स्टार क्लब ग्राम पंचायत दिघलबैंक की टीम ने 3-1से विजयी घोषित की गयी।
विजेता व उपविजेता टीम को एसएसबी कमानडेंट व पुलिस इंस्पेक्टर द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर दिघलबैंक पंचायत मुखिया प्रतिनिधि गणेश कुमार सिंह,पैक्स अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, सदस्य मो इजाबूल, राहुल कुमार, नितेश कुमार, सूरज कुमार, विक्रम सिंह, कोढ़ो बारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।