अररिया/अरुण कुमार
विवाहिता की हत्या का सनसनी खेज मामला सामने आया है ।घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई मालूम हो कि अररिया जिले के सिमराहा में विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई।घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।पूरा मामला सिमराहा थानान्तर्गत औराही पूरब वार्ड नंबर दो की है ।
मृतक की बहन ने ससुराल वालों हत्या का आरोप लगाते हुए दोषियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की है ।मृतका की पहचान बंधन देवी पति रविन्द्र यादव के रूप में हुई है।
घटना की जानकारी परिजनों के द्वारा पुलिस को दी गई जिसके बाद डीएसपी मुकेश साह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है ।डीएसपी मुकेश साह ने कहा कि प्रथम दृष्ट्या यह हत्या का मामला लग रहा है ।
उन्होंने कहा कि गला दबाकर महिला की हत्या की गई है।वही उन्होंने कहा कि मामला दर्ज किया जा रहा है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।बताया जाता है कि मृतिका ने ससुराल वालों के खिलाफ थाना में आवेदन दिया था जिसके बाद पंचायत में मामले को सुलह करवाया गया और आज उसका शव बरामद हुआ।घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।वही ससुराल वाले घर छोड़ कर फरार हो गए हैं ।