राज कुमार/किशनगंज/पोठिया
इन दिनों क्षेत्र में चोरी के मामले बढ़ती जा रही है जिसमें अधिकांश चोरी स्मैकर द्वारा किया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला पोठिया थाना क्षेत्र के डांगी बस्ती में हुआ है। जहां रविवार के देर शाम दो चोर बुढ़नई पंचायत के डांगी बस्ती आमगाच्छ स्थित पैक्स गोदाम से धान के 5 बोरी टोटो में लाद कर ले जा रहा था मौके पर पूर्व से पहरा दे रहे पैक्स अध्यक्ष तथा ग्रामीणो ने चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया। वही अंधेरे का फायदा उठाकर एक चोर भागने में कामयाब हो गया।
जो इकरामुल हक उर्फ कलुआ पिता स्व यूनुस साकिन डांगीबस्ती का रहने वाला है। पैक्स अध्यक्ष मो.जुल्फेकार अली ने बताया कि एक (16) वर्षीय युवक को ई-रिक्शा एवं पांच बोरा धान जिसका वजह लगभग 226 किलोग्राम है जिसके साथ रंगेहाथ पकड़ा गया है। इस घटना में शामिल दो नामजद के विरुद्ध रविवार की देर रात थाना में कांड दर्ज कराई गई है।
घटना के मुख्य आरोपित इकरामुल हक उर्फ कलुआ पर पहले से शंका थी। पैक्स अध्यक्ष जुल्फेकार अली ने बताया कि इससे पूर्व 4 फरवरी को पैक्स गोदाम का टीना खोलकर 50 से 60 बोड़ी धान की चोरी की गई थी जिसकी लिखित सूचना पोठिया थाना में दी गई थी इसके बाद भी दो बार चोरी की घटना हुई ।
आज हम लोग पूर्व से ही घात लगाकर बैठे थे तब जाकर चोर को रंगे हाथ पकड़े है। वही थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अंजय अमन ने बताया कि बाल संरक्षण इकाई में किशोर को सोमवार को प्रस्तुत किया गया है। जहां कॉन्सिलिंग के बाद सीडब्ल्यूसी के आदेशानुसार अग्रोतर कार्रवाई की जाएगी।साथ दूसरे नामजद अभियुक्त के विरुद्ध छापेमाड़ी कर जल्द ही जेल भेजी जायगी।