राज कुमार/किशनगंज/पोठिया
किशनगंज जिले के पोठिया थाना क्षेत्र के एक गांव की (14) वर्षीय किशोरी के साथ हुए यौन शोषण मामले में फरार चल रहे पश्चिम बंगाल के एक नामजद आरोपित को पोठिया थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेजा है। थानाध्यक्ष अंजय अमन के नेतृत्व में टीम गठित कर पोस्को एक्ट एवं दुष्कर्म मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपित पजीर पिता सुलेमान साकिन गुंजरिया थाना इस्लामपुर को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
आरोपित के घर पुलिस ने बीते नवम्बर माह में कुर्की-जप्ती की भी कार्रवाई की गई थी।गौरतलब हो कि नाबालिग पीड़िता ने खुद बीते 12 मार्च 2024 को थाना में आवेदन देकर और महिला पुलिस पदाधिकारी को आपबीती सुनाते हुए थानाध्यक्ष से आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए न्याय की गुहार लगाई थी।
जिसके बाद कांड दर्ज कर पुलिस ने तफ्तीश शुरू की। जानकारी के अनुसार इस्लामपुर थाना अंतर्गत सद्दाम पिता इशहाक साकिन गुंजरिया अपने दोस्त पजीर पिता सुलेमान हाजी के साथ मिलकर किशोरी का अपहरण किया और दिल्ली ले जाकर दोनों ने किशोरी से कई बार अवैध सम्बंध बनाया।
यही नही जब आरोपितों ने अपनी हवस पूरी कर ली तो किशोरी से धंधा करवाने लगे थे। 10 से 15 लोगों से मोटी रकम लेकर सम्बंध बनाने के लिए किशोरी पर दबाब बनाता था। किसी तरह किशोरी दोनों के चुंगल से निकल अपने गांव पहुँची थी और बीते 12 मार्च 2024 को पोठिया थाना में दो नामजद आरोपितों के विरुद्ध कांड दर्ज कराया था ।