किशनगंज में गांजा के साथ तस्कर को किया गया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले धंधेबाजों के विरुद्ध लगातार कारवाई की जा रही है।मालूम हो कि उत्पाद विभाग ने गांजा की खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान बारसोई निवासी मो.लालू के रूप में की गई है।

आरोपी बंगाल के करणदिघी से गांजे की खेप को किशनगंज डिलीवरी देने के लिए ला रहा था। लेकिन रामपुर चेकपोस्ट पर चेकिंग कर रही उत्पाद टीम ने संदेह के आधार पर बाइक को रोक दिया। तलाशी लेने पर काले रंग के बैग में कंबल से लिपटा 6.250 किलो गांजा बरामद किया गया।

गुरुवार शाम घटित घटना की जानकारी मिलते ही उत्पाद अधीक्षक देवेन्द्र कुमार और टाउन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि करणदिघी से गांजे की खेप को किशनगंज पहुंचाने के ऐवज में उसे सात हजार रुपये मिलते थे। इससे पहले भी उसने कई बार गांजे की खेप को ठिकाने तक पहुंचाया है। आरोपी के खुलासे के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

किशनगंज में गांजा के साथ तस्कर को किया गया गिरफ्तार