किशनगंज/ प्रतिनिधि
शब- ए-बारात पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर किशनगंज सदर थाना परिसर में गुरुवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई है।एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी, सीओ राहुल कुमार व सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन की मौजूदगी में बैठक का आयोजन किया गया है।शांतिपूर्ण पर्व मनाए जाने को लेकर मौजूद लोगों के साथ विस्तृत रूप से चर्चा की गई।बैठक में एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी ने कहा कि यहां के लोगों की गंगा जमुनी तहजीब एक मिशाल है।
यहां के लोगों की आपसी भाईचारगी के कारण सभी पर्व शांति पूर्ण वातावरण में मनाया जाता है।ये पर्व भी शांतिपूर्ण संपन्न हो जाएगा।एसडीएम ने लोगों से आपसी भाईचारगी के साथ पर्व मनाए जाने की अपील की।बैठक के दौरान मौजूद लोगों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए।एसडीएम ने कहा कि सुरक्षा को लेकर एहतियातन चिन्हित स्थलों ने मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन के कहा कि पर्व में विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जा रही है।
शहर वासी किसी प्रकार की अपवाह पर ध्यान नहीं देंगे।सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर भी पुलिस की निगरानी रहेगी।बैठक में गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी के लख्खा सिंह,प्रोफेसर डॉक्टर गुलरेज रौशन रहमान, पार्षद मनीष जालान,पार्षद प्रतिनिधि फिरोज अलम,संजय पासवान आदि मौजूद थे।