किशनगंज में पुलिस ने 27 मवेशियों के साथ 4 तस्करों को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

मवेशी तस्करी के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर लगातार पुलिस द्वारा कारवाई की जा रही है।इसी क्रम में गुरुवार को सदर थाना क्षेत्र के ब्लॉक चौक पर अवैध रूप से मवेशी ले जाने के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 27 मवेशियों जप्त किया है। जप्त मवेशियों के साथ 4 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

बताते चले कि विभिन्न थानों की पुलिस के द्वारा अवैध रूप से मवेशियों को ले जाए जाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।इसी कड़ी में सदर थाना क्षेत्र के ब्लॉक चौक के पास से एक कंटेनर गुजर रही थी। पुलिस टीम के द्वारा कंटेनर को रूकवाकर तलाशी ली गई।तलाशी लेने पर कंटेनर में 27 भैंस लोड था।जप्त मवेशी बहादुरगंज की ओर से किशनगंज की ओर ले जाया जा रहा था। पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए एक आरोपी ने बताया कि मवेशियों को वैशाली जिले के राघोपुर से लोड किया गया था।

हालांकि जप्त मवेशियों को किसके पास ले जाया जाना था यह पुलिस पूछताछ कर रही है।पकड़े गए आरोपियों में तीन आरोपी बंगाल के वीरभूम, बंगाल के ग्वालपोखर थाना क्षेत्र व एक अन्य आरोपी कंटेनर चालक असम के कोकराझार गोसाईं गांव थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जाता है।

पकड़े गए आरोपियों से जब कागजात की मांग की गई।पुलिस के अनुसार कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। मवेशियों को कंटेनर में ठूंस ठूंस कर लादा गया था। मवेशियों को ठूंस ठूंस कर लोड किए जाने के कारण कुछ मवेशियों पर जख्म के निशान भी थे।मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Leave a comment

किशनगंज में पुलिस ने 27 मवेशियों के साथ 4 तस्करों को किया गिरफ्तार