किशनगंज:प्रखंड स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का किया गया आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत

मंगलवार को थाना रोड स्थित +2 रसल उच्च विद्यालय बहादुरगंज के परिसर में प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय टी एल एम 2.0 उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जहाँ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बहादुरगंज रेणु कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र के संकुल समन्वयक एवं प्रधानाध्यापकों ने इस कार्यक्रम मे अपनी भागीदारी दी। वहीँ कार्यशाला को दो शिफ्ट में संपन्न कराया गया।


कार्यशाला के दौरान साधनसेवी सह प्रशिक्षक तृप्ति चटर्जी एवं संदीप कुमार ने बताया कि 13 जनवरी से 31 जनवरी तक वर्ग प्रथम से पंचम तक के सभी शिक्षकों को एक एक टी एल एम तैयार कर विषय एवं पाठ्य आधारित निर्माण करना है। जिसकी प्रस्तुति संकुल स्तर पर उक्त अवधि में किसी एक दिन करना है।प्रत्येक संकुल स्तर पर शिक्षकों द्वारा तैयार किये गए 10 चयनित टी एल एम 01 फरवरी से 25 फरवरी तक प्रखंड स्तरीय टी एल एम मेला में भागीदारी देंगे। वहीं प्रखंड स्तरीय चयनित 10 टी एल एम का प्रस्तुतिकरण जिला स्तर पर दिनांक 26 व 27 मार्च में आयोजित मेले में होनी है।


कार्यशाला में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेणु कुमारी, बी पी एम राहत अंजुम, आई पी ई एल के जिला प्रतिनिधि तारिक अहमद, प्रधानाध्यापक तेज नारायण सिंह, मो खालिद अनवर, रिजवान सैदाई, मुस्ताक आलम, अकील अख्तर,इंद्र प्रसाद साह सहित सभी समन्वयक व प्रधानाध्यापक शामिल थे।

किशनगंज:प्रखंड स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का किया गया आयोजन

error: Content is protected !!