Search
Close this search box.

एएसआर कप – सीजन 5 के सेमीफाइनल मुकाबले में बेगूसराय को हराकर भागलपुर फाइनल में पहुंची

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /बिपुल विश्वास 

गुरुवार को एएसआर कप – सीजन 5 का सेमीफाइनल मुकाबला भागलपुर और बेगूसराय के बीच खेला गया।

टॉस बेगूसराय ने जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया । गेंदबाजी का फैसला बेगूसराय के लिए सही साबित हुआ। भागलपुर ओपनर बल्लेबाज समेत मिडिल क्लास के सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे और बेगूसराय के बोलर गेंदबाजी में छाए रहे ।लेकिन एकमात्र बल्लेबाज विकास पटेल ने भागलपुर के लिए अच्छी बल्लेबाजी की और 37 बॉल पर नाबाद 68  रन बनाया।

मैच में भागलपुर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए।  180 रनों का पीछा करने उतरी बेगूसराय की शुरुआत अच्छी रही आर्यक प्रभात और गुड्डू यादव ने टीम को अच्छी शुरुआत दी और मैच में बेगूसराय को बनाए रखा । गुड्डू और प्रभात के आउट होने के बाद  भागलपुर के गेंदबाजों ने मैच में वापसी की और बेगूसराय के बल्लेबाजों को परेशान किया। अंतिम ओवरों में बेगूसराय के बल्लेबाज बेअसर साबित हुए और पूरी टीम 160 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस तरह से  भागलपुर ने इस मुकाबले को 19 रन से जीतकर फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया । 

मैन ऑफ़ द मैच का खिताब  विकास पटेल को दिया गया साथ ही उन्हें 11000 की राशि भी इनाम स्वरूप दिया गया।

Leave a comment

एएसआर कप – सीजन 5 के सेमीफाइनल मुकाबले में बेगूसराय को हराकर भागलपुर फाइनल में पहुंची

× How can I help you?