Search
Close this search box.

राशि लेकर आवास नहीं बनाने वाले लाभुक पर होगी कार्रवाई -बीडीओ

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार

टेढ़ागाछ प्रखण्ड मुख्यालय स्थित बीडीओ कार्यालय कक्ष में प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत के आवास सहायक एवं सुपरवाइजर के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर बैठक आयोजित की गयी। बीडीओ अजय कुमार ने सभी आवास सहायकों को निर्देश देते हुए कहा कि आवास लाभुकों के खाते में 25 दिसंबर तक कुल लक्ष्य का 90% द्वितीय किस्त का भुगतान कर ने का निर्देश दिया।

उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के 12 पंचायत में लगभग 492 लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है। उन सभी आवास लाभुकों को आरटीजीएस के माध्यम से पहले किस्त की राशि भेज दी गई है।बीडीओ ने सभी आवास सहायकों को अपने-अपने पंचायत के आवास लाभुकों को हर हाल में 100 दिन के अंदर अपना आवास बनकर तैयार करने की बात कही है। राशि लेकर आवास बनाने में आनाकानी करने वाले लाभुकों चिन्हित करके विभागीय कार्रवाई करने की बात कही है।

निर्माणाधीन आवास कुर्सी लेवल तक तैयार होने के बाद दूसरे किस्त की राशि आवास लाभुकों को भेजने का निर्देश दिया है। बीडीओ ने आवास सुपरवाइजर एवं आवास सहायकों को निर्देशित करते हुए कहा कि संबंधित पंचायत में जाकर लाभुकों से मिलकर आवास बनाने को लेकर जागरूक एवं प्रेरित करें ताकि समय सीमा के अंदर आवास निर्माण हो सके। एमएमउन्होंने कहा हर हाल में तय सीमा के अंदर कार्य पूरा करें। इस बैठक में आवास सुपरवाइजर शंभू कुमार, किसन कुमार सिंह, आजाद हुसैन ,विवेकानंद भारती, हफेजुर रहमान सहित सभी आवास सहायक उपस्थित थे।

Leave a comment

राशि लेकर आवास नहीं बनाने वाले लाभुक पर होगी कार्रवाई -बीडीओ

× How can I help you?