Search
Close this search box.

किशनगंज:बेस पब्लिक स्कूल मस्जिद गढ़ में वार्षिक समारोह का हुआ आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम


प्रखंड के बगलबाड़ी पंचायत के बेस पब्लिक स्कूल मस्जिद गढ़ ने वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं के द्वारा अद्भुत प्रस्तुति पेश कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह का शुभारंभ स्कूल के संस्थापक सलाहुद्दीन प्राचार्य नीतेश आचारी और स्कूल प्रबंधन के सदस्यों द्वारा फीता काटकर किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राजस्व अधिकारी बीपीएस 2024 उत्तीर्ण शाहिना बेगम उपस्थित रहीं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शिक्षा एक ऐसा धन है जिसे कोई चुरा नहीं सकता है। शिक्षा ही इंसान को शिखर तक पहुंचता है इसलिए शिक्षा की कदर करें और भूखे पेट रहकर भी बच्चों को शिक्षा दें तभी तरक्की संभव है। इस मौके पर पूर्व विधायक मुजाहिद आलम विधायक प्रतिनिधि इम्तियाज असफी समेत कई जनप्रतिनिधियों ने भी समारोह को संबोधित कर शिक्षा पर फोकस किया।


समारोह में स्कूल के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक विविधता और सामाजिक एकता एवं जागरूकता को प्रदर्शित करते हुए एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुति दी।

छात्र छात्राओं के द्वारा मधुर स्वागत गीत और आकर्षक कव्वाली,योग प्रदर्शन, गुजराती,झारखंडी और नेपाली संस्कृति को भी दर्शाने वाले नृत्य किया गया। साथ ही
प्रेरणादायक नाटकों में मोबाइल की लत,अभिभावकों की भूमिका और पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर नाटक पेश किया। इस मौके पर स्कूल के निदेशक रागीब अनवर सहायक निदेशक रजी अनवर सहायक शिक्षक मु नाजिम अख्तर समेत बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षाविद मौजूद थे।

Leave a comment

किशनगंज:बेस पब्लिक स्कूल मस्जिद गढ़ में वार्षिक समारोह का हुआ आयोजन

× How can I help you?