कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम
कोचाधामन प्रखंड के रुहीया स्थित कुर्तुबा इंस्टीट्यूट ऑफ एकेडमिक एक्सीलेंस मे हादिया संस्थान की ओर से कला महोत्सव का आयोजन किया गया।
इस कला महोत्सव में चार जिलों से कुल 135 प्रतिभागियों ने अपनी कला और कौशल का प्रदर्शन किया। कला प्रतियोगिता में ठाकुरगंज रेंज को पहला,बहादुरगंज रेंज को दूसरा स्थान और बायसी रेंज को तीसरा स्थान मिला।छात्रों में मु एहतशामुल्लाह ने कुल छह अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में बहादुरगंज के पूर्व विधायक तौसीफ आलम मौजूद थे।इस अवसर पर पूर्व विधायक तौसीफ आलम ने कहा कि शिक्षा जीवन का एक हिस्सा है और कला शिक्षा को निखारने का कार्य करता है। इस मौके पर कुर्तुबा के
सहायक निदेशक सईद हुडवी,प्रधानाचार्य सैयद मुदस्सीर हुडवी,कारी असद रजा,खुर्शीद आलम,नदीम अशरफ हुदवी समेत बड़ी संख्या में शिक्षाविद मौजूद थे।