किशनगंज में 70 वर्ष से अधिक आयु वालों को मिला आयुष्मान कार्ड
20 नवंबर से शुरू हुआ विशेष महाभियान, 10 दिसंबर तक चलेगा अभियान
आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ
किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज के जिला पदाधिकारी विशाल राज ने समाहरणालय परिसर में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में 70 वर्ष से अधिक आयु वाले वृद्धजनों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए। कार्यक्रम में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने समन्वय बनाकर वृद्धजनों के स्वास्थ्य अधिकार सुनिश्चित करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है।
आयुष्मान कार्ड बनाने का विशेष अभियान
20 नवंबर से 10 दिसंबर 2024 तक चलने वाले इस महाभियान में जिले के हर परिवार को आयुष्मान योजना से जोड़ने का लक्ष्य है।
स्थान: जनवितरण प्रणाली केंद्र, पंचायत भवन, सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों के ओपीडी काउंटर।
सेवाएं: घर-घर आशा कार्यकर्ता की मदद से कार्ड निर्माण।
लाभार्थी: फरवरी 2024 तक बने सभी राशन कार्डधारी परिवार।
खर्च: पूरी प्रक्रिया निःशुल्क।
स्वास्थ्य आपका अधिकार’ _ जिला पदाधिकारी
जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज ने कहा, “आयुष्मान कार्ड न केवल स्वास्थ्य सुविधा है, बल्कि यह आपके जीवन का सुरक्षा कवच है। सभी पात्र नागरिकों को इस योजना का लाभ दिलाना हमारा दायित्व है।”
कैम्प और प्रचार-प्रसार पर जोर
शिविर स्थलों पर लाभार्थियों के लिए मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी और शिविर स्थलों की तिथियों का व्यापक प्रचार-प्रसार हो रहा है।
100% लक्ष्य प्राप्ति का संकल्प
महाभियान के दौरान किशनगंज जिले का हर पात्र नागरिक आयुष्मान कार्ड से जुड़ेगा।
70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वृद्धजन आधार कार्ड के आधार पर शामिल।
हर लाभार्थी को आयुष्मान कार्ड प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
कैसे बनवाएं आयुष्मान कार्ड?
- दस्तावेज: आधार कार्ड, राशन कार्ड।
- स्थान: पास के जन वितरण प्रणाली केंद्र, पंचायत भवन, या सरकारी स्वास्थ्य संस्थान।
- खर्च: निःशुल्क।
महाभियान को सफल बनाने की अपील
जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज ने जिले के सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे इस महाभियान में हिस्सा लें और जरूरतमंदों को जागरूक करें। किशनगंज को आयुष्मान योजना के तहत देश के अग्रणी जिलों में शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है।