किशनगंज/प्रतिनिधि
शहर के कजलामनी छेतनटोला में मंगलवार की रात एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थिति में फांसी पर लटका मिला।मृतिका की पहचान 35 वर्षीय रीना बास्की पति रवि मरांडी के रूप में की गई है।सूचना मिलने पर किशनगंज सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन में जुट गई।शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस प्रथमद्रष्टया मामले को आत्महत्या मान रही है।
घटना के संबंध में बताया जाता है की मंगलवार की रात मृतिका ने रोज की तरह घर के सदस्यों के लिए खाना पकाया।घर के लोगों ने भोजन भी किया।थोड़ी देर बाद महिला का शव कमरे में फांसी पर लटका मिला।
जिसकी सूचना किशनगंज सदर थाना की पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।घटना की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। फॉरेंसिक टीम घटना स्थल से साक्ष्य इकठ्ठा करेगी।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा