अररिया पुलिस ने गैस टैंकर पर लोड 5004 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /प्रतिनिधि

अररिया पुलिस ने शराब तस्करों के मंसूबे को नाकाम करने में सफलता हासिल किया है।मालूम हो कि तस्कर शराब की तस्करी के लिए हर दिन नया हथकंडा अपना रहे है।

उसी क्रम में अररिया पुलिस ने एक सीएनजी गैस टैंकर नुमा बने ट्रक पर लोड 5004 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है. बताया जा रहा है कि ट्रक सहित शराब की अनुमानित कीमत एक करोड रुपए से अधिक है.

  अररिया एसपी अमित रंजन ने बताया कि सूचना मिली थी कि शराब की बड़ी खेप जा रही है. जिसके बाद फारबिसगंज डीएसपी के नेतृत्व में नरपतगंज थाना पुलिस और DIU की टीम ने नरपतगंज NH -57 पर एक ट्रक से 5004 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया है.

पुलिस ने इस मामले में उत्तर प्रदेश के दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों ही तस्करों से पूछताछ की जा रही है.

अररिया पुलिस ने गैस टैंकर पर लोड 5004 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार