1. बड़े अजीब हैं ये दुनिया के मेले,
किसी ने खुद को खो दिया और किसी ने दिल।
2. तेरे इश्क़ में हमने क्या-क्या नहीं खोया,
तेरी जुदाई में अब खुद को भी खो बैठें हैं।
3. धोखा देकर कहता है कि मुस्कुराओ,
अब ज़ख्मों पर मरहम लगाना नहीं आता हमें।
4. दिल लगाया था तुझसे सच्चे जज़्बातों से,
पर तूने तो सिर्फ़ खिलौना समझा मुझे।
5. इश्क़ में लोग हर दर्द सह लेते हैं,
पर धोखे के बाद एक बार भी मुस्कुरा नहीं पाते।
6. धोखे की यही कहानी है,
किसी को सब कुछ मिलता है और किसी का सब कुछ छिन जाता है।
7. धोखा खाया है हमने अपनों से,
पर ये दिल आज भी उनका इंतज़ार करता है।
8. मतलब की इस दुनिया में किस पर भरोसा करें,
जो अपना है वही धोखा देता है।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 150