Search
Close this search box.

टेढ़ागाछ प्रखंड में सांसद ने छह योजनाओं का किया शिलान्यास

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार

बुधवार को सांसद डॉक्टर मोहम्मद जावेद आजाद एवं विधायक अंजार नईमी ने संयुक्त रूप से टेढ़ागाछ प्रखंड के झाला से निशन्द्रा सड़क पर टंगटंगी चमेली चौक में पुल निर्माण कार्य एवं झाला से निशन्द्रा सड़क पर आमबाड़ी में पुल लोधाबाड़ी घाट रेतुआ नदी में पुल झाला से निशन्द्रा सड़क का शिलान्यास एवं मटियारी से नया हाट में आरसीसी पुल का शिलान्यास किया।

किशनगंज सांसद डॉक्टर मोहम्मद जावेद आज़ाद ने इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि में सिर्फ काम पर विश्वास करता हूँ, मुझे यहां के जनता ने विकास के लिए चुना है। जिसके लिए में सदन में क्षेत्र की समस्याओं को लेकर हमेशा आवाज बुलंद करता हूँ।

इस मौके पर बहादुरगंज विधायक मोहम्मद अंजार नईमी ने भी लोगों को विश्वास दिलाया कि हम प्रखंड क्षेत्र के जो भी कार्य बचे हुए हैं उसके लिए लगातर प्रयास कर रहे हैं। कार्

यक्रम में सांसद के सहायक प्रवेज आलम,ऐहसान अली, सांसद प्रतिनिधि हसनैन रजा, पूर्व जिला परिषद सदस्य शौकत अली, जिला परिषद प्रतिनिधि अकमल समसी, जिला परिषद खोशी देवी, पूर्व मुखिया मोहम्मद निजामुद्दीन, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश गिरी,राजद प्रखंड अध्यक्ष दानिस आलम,मुस्ताक समसी, मुखिया अबू बकर, अरुण कुमार यादव, सरपंच नौशाद आलम, भाई आदिल राजा सहित गठबंधन के दर्जनों कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग मौजूद थे।

टेढ़ागाछ प्रखंड में सांसद ने छह योजनाओं का किया शिलान्यास

× How can I help you?