अररिया /बिपुल विश्वास
फारबिसगंज शहर में रेलवे समपार के बराबर बंद रहने के कारण लगने वाले जाम को लेकर इसके निदान हेतु रेल प्रशासन का ध्यानाकर्षण करने के लिए नागरिक संघर्ष समिति फारबिसगंज के द्वारा गुरुवार प्रातः 10:00 बजे से प्लेटफार्म संख्या 1 पर महा धरना का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
इस आशय की जानकारी संघर्ष समिति के अध्यक्ष शाहजहां शाद के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि रेलवे लेवल क्रॉसिंग की संरचना में आधारभूत परिवर्तन कर जैसे अंडरपास का निर्माण, लाइट रैंप का निर्माण और फ्लाई ओवर आदि का निर्माण किया जाना जैसी मांगे शामिल है। वही धरना कार्यक्रम के संयोजक गुड्डू अली ने जनहित के इस मुद्दे पर शहर के हर वर्ग के लोगों से इस कार्यक्रम में शिरकत करने का अनुरोध किया है
Post Views: 305