किशनगंज /प्रतिनिधि
बाधित विद्युत आपूर्ति से नाराज उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के खिलाफ जम कर प्रदर्शन किया है ।दरअसल मोहिद्दीन पुर पथार बस्ती में चार दिनों से ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित है जिसके बाद आज मुहल्ले वासियों का गुस्सा भड़क उठा और लोगो ने बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया ।
उपभोक्ताओं ने कहा की बीते चार दिनो से उनके मुहल्ले में बिजली नही है और कई बार शिकायत करने के बाद भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे है ।लोगो ने कहा की आधा मुहल्ला शहरी क्षेत्र के वार्ड संख्या 1 में पड़ता है और आधा मुहल्ला चकला पंचायत के अंतर्गत आता है ।लोगो ने कहा की बिजली नही रहने के कारण टोटो तक चार्ज नहीं हो रहा है जिससे रोजगार पर भी असर पड़ा है।
लेकिन बार बार गुहार लगाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है ।गौरतलब हो की जिले में लगातार बारिश और वज्रपात के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है। वज्रपात के कारण ट्रांसफार्मर सहित अन्य उपकरण खराब होने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है ।
नाराज मुहल्ले वासियों ने कहा की अगर आज बिजली नही आती तो आगे मुख्य सड़क को जाम करेंगे क्योंकि उनके आधे मुहल्ले में बिजली है ।नाराज लोगो ने अविलंब ट्रांसफर को ठीक करवाने की मांग की है ताकि बिजली आपूर्ति बहाल हो सके ।