अररिया /अरुण कुमार
अररिया पुलिस ने एक करोड़ रुपए मूल्य की प्रतिबंधित मांगुर मछली को जब्त करने में सफलता हासिल किया है।एसपी अमित कुमार ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी की पूर्णिया के रास्ते प्रतिबंधित मछली मुजफ्फरपुर की ओर जा रही है ।
जिसके बाद एन० एच0 57 के सभी थानाध्यक्ष को एर्लट कर सघन वाहन चेकिंग करने का निर्देश दिया गया उक्त वाहन चेकिंग के कम में थानाध्यक्ष फारबिसगंज एवं उनकी टीम के द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए एक
ट्रक को जांच के लिए रोका गया लेकिन चालक पुलिस को देख कर भागने लगा परंतु पुलिस की तत्परता से ट्रक को पकड़ लिया गया साथ ही उप चालक और दो तस्करो को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार तस्करो ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उक्त मछली को पश्चिम बंगाल के 24 परगना से
उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था ।गिरफ्तार तस्करो की पहचान विनोद सचिन निवासी नवादा ,मोहन सहनी निवासी मुजफ्फर पुर के रूप में हुई है ।जिनके खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस के द्वारा अग्रतर कारवाई की जा रही है। इस छापेमारी टीम में थाना अध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिह,पुलिस अवर निरीक्षक नरेन्द्र कुमार प्रसाद,मनोज कुमार,चंदन कुमार,अजीत कुमार शामिल थे।