किशनगंज /प्रतिनिधि
दहेज की मांग को लेकर विवाहिता से मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है ।पीड़िता ने एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु को आवेदन देकर पति सहित ससुराल वालो पर दहेज की मांग को लेकर मारपीट किए जाने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है ।
पीड़िता समसेरी बेगम पिता जैनुल आबेदीन निवासी अमल बाड़ी ,किशनगंज ने कहा की चार साल पहले उसकी शादी इरफान थाना पहाड़ कट्टा के साथ हुई थी उस समय दहेज के रूप में दो लाख नकदी समेत अन्य कीमती सामान दिया गया था लेकिन उसके बाद अब पांच लाख रुपया और मोटर साइकिल की मांग पति और ससुराल वालो के द्वारा की जा रही है और नही देने पर रविवार को बुरी तरह से उसके साथ मारपीट किया गया। पीड़िता ने कहा की उसे इंसाफ चाहिए ।वही एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु ने उसे कारवाई का भरोसा दिया है ।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 821






























