कटिहार : दुष्कर्म पीड़िता न्याय के लिए दर दर की ठोकर खाने को मजबुर ,दबंग ससुर ने दी जान मारने कि धमकी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कटिहार/रितेश रंजन

दबंगो के कहर से जान बचाने को मारी मारी फिर रही पीड़िता, अपने ही रिश्ते में लगने वाले ससुर ने दिया दुष्कर्म की घटना को अंजाम,थाने में पीड़िता द्वारा शिकायत करने जाने पर पीड़िता की लोहे के छड़ से की जमकर पिटाई,पीड़ित गंभीर रूप से जख्मी ,न्याय की गुहार लगाने पहुची कटिहार पुलिस कप्तान के पास,आरक्षी अधीक्षक ने दिया दोषियों के खिलाफ करवाई का भरोसा

दबंग के कहर से दुष्कर्म पीड़िता और उसके परिजन अपने ही गाँव से भागे भागे रहने को है मजबूर हैं ।मामला जिले के अमदाबाद थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर गाँव का है ।पीड़िता रेहाना (काल्पनिक नाम )के मुताबिक   पीड़िता के साथ उसके ही चचेरे ससुर नजमुल हक़ ने जबरन दुष्कर्म किया और जब पीड़िता और उसके पति अमदाबाद थाना जाकर मामला दर्ज करवाया तो उन लोगों को बुरी तरह पिटाई करते हुए बात बढ़ाने पर जान से मार देने की धमकी दी गई ।

पीड़िता के पति महफूज ने कहा की 09 अगस्त रात्रि को वो मछली मारने  के लिए घर से बाहर था इस दौरान उसके चाचा ने इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया,11 अगस्त को थाना में आवेदन देने पर उन लोगों की बुरी तरह पिटाई करते हुए घर और गाँव से भगा दिया गया अब दबंग के कहर से इन्साफ के लिए वे लोग गुहार लगा रहे हैं  ।

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार  ने मामले की गंभीरता  समझते हुए तुरंत महिला थाना प्रभारी को  मामला दर्ज करते हुए पीड़िता के मेडिकल जांच का आदेश दिया है साथ ही आरोपी चचेरे ससुर सह पूर्व मुखिया की गिरफ्तारी का भी आदेश दिया गया है । एसपी श्री विकास कुमार ने बताया कि अभियुक्त की गिरफ्तारी जांच के बाद की जाएगी ।

कटिहार : दुष्कर्म पीड़िता न्याय के लिए दर दर की ठोकर खाने को मजबुर ,दबंग ससुर ने दी जान मारने कि धमकी