कुकर बम के साथ हुआ आतंकी गिरफ्तार
IEDs एक प्रेशर कुकर में मिले, वजन कितना है ये अभी तक साफ नहीं है, जांच के बाद इसकी पुष्टि की जाएगी: दिल्ली पुलिस
दिल्ली को थी दहलाने की साजिश
देश/एजेंसी
दिल्ली को दहलाने की एक बड़ी कोशिश को पुलिस ने समय रहते हुए नाकाम कर दिया है ।मालूम। हो की दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल द्वारा IEDs के साथ एक ISIS आतंकी को गिरफ्तार किया गया है ।पुलिस सूत्रों के मुताबिक ISIS आतंकी अबू युसुफ बड़े धमाके को अंजाम देने वाला था ।

लेकिन उससे पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया है ।मालूम हो कि पुलिस ने उसे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस और आतंकी के बीच करीब 8 राउंड फायरिंग हुई है ।पुलिस सूत्रों के मुताबिक अबू युसुफ ने 3 राउंड फायरिंग की जबकि पुलिस ने 5 राउंड फायरिंग की है ।
वही उसके अन्य दो साथियों की भी पुलिस को अभी तलाश है और दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है ।दिल्ली पुलिस के मुताबिक आतंकी। कोजब पुलिस द्वारा रोका गया तब वो बाइक पर था।पुलिस द्वारा गिरफ्तार आतंकी को लोधी रोड के स्पेशल सेल ऑफिस लाया गया है जहां उससे पूछताछ चल रही है ।