डेस्क/न्यूज लेमनचूस
बिहार विधान सभा चुनाव 2020 के लिए चुनाव आयोग ने दिशा निर्देश जारी कर दिया है ।मालूम हो कि आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देश में कहा गया कि कोरोना महामारी को देखते हुए सभी राजनैतिक दलों के साथ बैठक करने के उपरांत यह निर्णय लिया गया ।
मालूम हो कि आयोग की तरफ से जारी गाइडलाइंस के मुताबिक के विधानसभा चुनाव में पहली बार उम्मीदवारों को ऑनलाइन नामांकन दाखिल करने को कहा गया है साथ ही उम्मीदवारों को सिक्योरिटी की रकम भी ऑनलाइन जमा करनी होगी.
चुनाव प्रचार का भी अब रूप बदल जाएगा और भीड़ भाड़ की इजाजत नहीं होगी ।चुनाव आयोग ने प्रचार के लिए घर-घर जाकर पांच लोगों को जनसंपर्क की अनुमति दी है.इसके अलावा रोड शो और चुनावी रैली के लिए गृह मंत्रालय की गाइडलाइन फॉलो करने का निर्देश भी दिया गया है.

Author: News Lemonchoose
Post Views: 260