किशनगंज /प्रतिनिधि
शुक्रवार को यूको बैंक शाखा कोचाधामन को कोचाधामन बाजार स्थित नए परिसर में स्थांतरित किया गया । नए भवन में बैंक परिसर का उदघाटन यूको बैंक के बेगूसराय अंचल के अंचल प्रबंधक संजय नंदूरकर ने किया। इस अवसर पर किशनगंज जिला के एल डी एम इंदुशेखर, कोचाधामन प्रखंड के प्रखंड पदाधिकारी सम्स तबरेज, अंचलाधिकारी खालिद हसन, थानाध्यक्ष आरिज एहकाम, बी पी एम जीविका सुष्मिता रंजन, बी पी आर ओ जफर इकबाल, वरिष्ठ प्रबंधक शाह सुरक्षा अधिकारी ओम प्रकाश यूको बैंक बेगूसराय अंचल, किशनगंज यूको बैंक बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक श्री पवन कुमार यादव, पैनल अधिवक्ता सत्य प्रकाश यूको बैंक आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में यूको बैंक कोचाधामन शाखा के प्रबंधक मोहम्मद मोदस्सीर अहमद द्वारा अंचल प्रबंधक श्री नंदूरकर और प्रखंड पदाधिकारी को गुलदस्ता देकर स्वागत किया, प्रबंधक सह प्रबंधक राजेश कुमार निर्गुण ने अंचलाधिकारी थाना अध्यक्ष बीपीएम को गुलदस्ता देकर स्वागत किया ।वही बैंक कर्मी तौकीर अहमद द्वारा डीपीआरओ, वरिष्ठ प्रबंधक को गुलदस्ता देकर स्वागत किया।श्री नंदूरकर ने नवनिर्मित परिसर को जनता को समर्पित करते हुए कहा कि यूको बैंक सदैव जनता के सहयोग से जनता के लिए उपयुक्त सुविधा मुहैया कराती है और भविष्य में भी उपयुक्त सुविधा मुहैया कराती रहेगी उन्होंने अपने संबोधन में जनता को कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे सभी योजनाओं का लाभ जनता को आसानी से हमारी बैंक वहीं आकर आएगी।
वही लीड बैंक मैनेजर श्री इंदु शेखर ने कहा कि सरकार के द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत आम लोगों के लिए विभिन्न प्रकार के ऋण सुविधा दी जा रही है जिसका लाभ जनता को उठानी चाहिए। सैकड़ों की संख्या में यूको बैंक के ग्राहक और ग्रामीण इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। प्रखंड पदाधिकारी तबरेज ने अपने संबोधन में सरकारी योजनाओं के संबंध में बताया और ग्रामीणों को उसका लाभ लेने के लिए उत्साह वर्धन भी किया।
कार्यक्रम को अंचलाधिकारी खालिद हसन वरिष्ठ प्रबंधक ओम प्रकाश नारायण ने भी संबोधित किया। इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए ग्राहकों की ओर से भी कई ग्राहकों ने संबोधित कर यूको बैंक किशनगंज के कोचाधामन के कार्यशैली के प्रशांत भूरी भूरी प्रशंसा किया। अंचल प्रबंधक श्री नंदूरकर द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारियों को शाल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बैंक परिसर के मालिक हसन मंजर भी उपस्थित थे और उन्हें भी अंचल प्रबंधक के द्वारा शॉल भेंट किया गया।