
किशनगंज /विजय कुमार साह
सामाजिक कार्यकर्ता शाह आलम ने आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज आलम से उनके जोकि स्थित आवास पर मुलाकात कर टेढ़ागाछ प्रखंड की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया है।शाह आलम ने मंत्री से बहादुरगंज से टेढागाछ जाने वाली मुख्य सड़क के चौड़ीकरण,बाढ़ से विस्थापित परिवारों को मुआवजा ,
झुनकी मुशहारा के पास पुल निर्माण के बाद एप्रोच पथ निर्माण नही किए जाने सहित अन्य समस्याओं से अवगत करवाया जिसपर मंत्री ने उचित कारवाई का भरोसा दिया है ।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 159





























