किशनगंज :उत्पाद विभाग की टीम ने 358 लीटर विदेशी शराब के साथ चार तस्करो को किया गिरफ्तार,भेजा गया जेल

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

उत्पाद विभाग की टीम ने 358 लीटर विदेशी शराब के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त दो वाहनों को भी जप्त किया है। जप्त शराब बंगाल से किशनगंज जिले के रास्ते अररिया ले जाया जा रहा था।

लेकिन ठाकुरगंज जिलेबिया मोड़ के निकट तैनात टीम ने डीएल 2 सीक्यू 0203 नंबर की स्कार्पियो वाहन और डब्ल्यूबी 06 सी 7060 नंबर की महिन्द्रा लोगान वाहन से शराब बरामद कर अररिया जिले के जौकी मटियारी निवासी मुनाजिर, गुलाम मुस्तफा, ऐहतशाम और दिलशाद को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर बुधवार को उन्हें जेल भेज दिया गया।

सबसे ज्यादा पड़ गई