किशनगंज :युवक की प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने आत्महत्या का किया प्रयास,आरोपी के तलाश में जुटी पुलिस

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

युवक की प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने खुदकुशी की कोशिश की है। घटना टाउन थाना क्षेत्र की है। जहां 20 वर्षीय युवती सुलोचना कुमारी (काल्पनिक नाम) ने फांसी लगा कर आत्महत्या करने की कोशिश की। लेकिन समय रहते परिजनों की नजर उसपर पड़ गई। परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर उसे फांसी के फंदे से नीचे उतारा और इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

जहां इलाज के क्रम में तबीयत बिगड़ जाने पर पहले उसे एमजीएम मेडिकल कॉलेज और फिर सिलीगुड़ी रैफर कर दिया गया। बताते चलें कि गत बुधवार को पीड़िता ने एसपी इनामुल हक मेगनु के समक्ष लिखित शिकायत की थी। जिसमे उसने घर के पड़ोस में रहने वाले प्रदुमन चौहान पिता स्व बुरा चौहान पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था।

आरोपी ने दोस्ती की आड़ में पीड़िता का फ़ोटो और वीडियो बना लिया था।जिसे सोशल मीडिया में डालकर वह उसे बदनाम कर रहा था और शादी करने का दबाव भी बना रहा था। इतना ही नहीं जहाँ भी उसकी शादी तय होती थी वहाँ पहुँच कर वह फोटो, वीडियो दिखाकर रिश्ता तोड़वा देता था। उसके इस कुकृत्य में उसका पूरा परिवार शामिल था। हालांकि विगत दिनों वार्ड पार्षद प्रतिनिधि व समाज के गणमान्य व्यक्ति की मौजूदगी में मामले को सुलझाने की चेष्टा की गई थी ।

लेकिन कुछ ही दिनों बाद उसका पुराना रवैया फिर से शुरू हो गया था। जिससे पीड़िता तनावग्रस्त हो गई थी।थक हार कर उसने एसपी के समक्ष न्याय की गुहार लगाई। लेकिन जब तक उसने फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त करने की चेष्टा कर ली। हालांकि मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। लेकिन फिलहाल वह पुलिस की पहुंच से बाहर है।

फोटो साभार:इंटरनेट

सबसे ज्यादा पड़ गई