किशनगंज /बहादुरगंज
बहादुरगंज प्रखंड अन्तर्गत समेशवर पंचायत जनता हाट मे हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी चार दिवसीय अष्टयाम का आयोजन किया गया है ।जिसमे अष्ट्याम् के दूसरे दिन मंगलवार को भक्तो की भीड़ उमड़ पड़ी ।गौरतलब हो की सोमवार को भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ कीर्तन का शुभारंभ हुआ है।

मिलन सिन्हा द्वारा बताया गया की ग्रामीणों के सहयोग से अष्ट्याम का आयोजन किया गया है ।जिसमे अलग अलग जगहों बंगाल, नेपाल ,टैढागाछ प्रखंड से किर्तन मंडली पहुंची है ।मंडली के द्वारा अष्टयाम में विभिन्न प्रकार के कथाओं को नाट्य रूपांतर कर भी सुनाया जाता है जिसे भक्त खुब पसंद करते है ।

























