पोठिया/किशनगंज/राजकुमार
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के फेज 2 के तहत मंगलवार को स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली।
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत द्वितीय चरण के तहत मंगलवार को पोठिया प्रखण्ड कार्यालय से स्कूली बच्चों ने प्रखण्ड अनुश्रवण इकाई पोठिया के बैनर तले एक जागरूकता रैली निकाली।रैली का मुख्य उद्देश्य स्वच्छ गाँव-समृद्ध गाँव रहा।मौके पर बीडीओ अनुराधा कुमारी ने बच्चो को स्वच्छता को लेकर शपथ दिलाई।
साथ ही बच्चो को अपने घर से लेकर स्कूल तक स्वच्छता बरतने से सम्बंधित आदतों के तौर-तरीके बताए।उन्होंने बच्चों को अपने परिवार या समुदाय में गंदगी के खिलाफ अभिभावकों को भी ध्यान दिलाने को प्रेरित किया।साथ ही उन्होंने डस्टबिन का प्रयोग करने की बात कहीं,ओर कहा कि नीला डस्टबिन सूखा कचरा के लिए व हरा डस्टबिन गीला कचरा के लिए इस्तेमाल करें।वहीं इस रैली में शामिल आदर्श मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के छात्राओं ने प्रखंड कार्यालय से निकलकर थाना तक रैली निकाल लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का काम किया।इस मौके पर बीडीओ छाया कुमारी सहित दोनों विद्यालय के शिक्षकगण,प्रखंड कर्मी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

























