फारबिसगंज /अरुण कुमार
फारबिसगंज राम मनोहर लोहिया पथ अवस्थित मंडल हौंडा के सभा भवन वार्षिक मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अध्यक्ष अभिषेक नीरज की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ।कार्यक्रम में शहरी क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले परिवार भी शामिल हुए। जहा वक्ताओं के द्वारा संघ की मजबूती और जातीय एकता पर बल दिए जाने को लेकर चर्चा किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित पूर्वे ने कहा हम जिस संघ कि परिकल्पना कर रहे हैं ,मजबूत संगठन के लिए एक निर्धारित लक्ष्य ,अधिक से अधिक व्यक्तियों का समूह, मजबूत नेतृत्व और निर्देशन हो ,सार्वभौमिक प्रक्रिया सम्मिलित हो, गतिशील एवं प्रगतिशील होने के साथ साधन ओर साध्य का मजबूती के साथ उन्होंने चर्चा किया है साथ ही उन्होंने कहा अभी वर्तमान समय में जातीय जनगणना हो रही है जिसमें हम लोगों को अपने जातीय जनगणना में जातीय कोड पर विशेष ध्यान देना है ।
सरकार के द्वारा हम लोगों के जातीय कोड दिया गया है उसे स्पष्ट लिखना होगा और इनके लिए हम सभी को अपने समाज में जागरूकता लाना पड़ेगा। सुनील आजाद ने कहा जब तक हमारे समाज का प्रतिनिधि चुनाव जीतकर देश और राज्य के बड़े सदन में न पहुंचेंगे तब तक हमारी बात को सुनने वाला कोई नहीं इससे पहले हम सभी को वार्ड से लेकर विधायक तक का प्रतिनिधित्व के लिए चुनाव लड़ना पड़ेगा और जितना पड़ेगा।
कार्यक्रम में रीता गुप्ता राजकुमार पूर्वे, रंजीत पंजियार उपेंद्र पंजियार बिंदेश्वरी साह ,मनोज जायसवाल, सीताराम जयसवाल ,दिनेश गुप्ता, हरगोविंद राउत कृत्यानंद मंडल आदि दर्जनों वक्ताओं ने संघ की मजबूती एवं जातियों को एकत्रित करने पर अपना विचार रखा ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संघ के संरक्षक दयानंद मंडल ,मार्गदर्शक कृत्यानंद मंडल हरगोविंद राउत, जनार्दन दास पारखी,रंजीत पंजियार, सुबोध गुप्ता ,कमलेश्वरी मंडल संजीव शेखर , चंदन पूर्वे आदि सैकड़ों स्वजाती बंधु उपस्थित थे जबकि कार्यक्रम का संचालन विपिन गुप्ता ने किया।