विश्व पृथ्वी दिवस व ईद को ले पर्यावरण सांसद ने वितरित किए 251 फलदार पौंधे, पर्यावरण की रक्षा को ले करवाया संकल्पित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


छातापुर।सुपौल।सोनू कुमार भगत


विश्व पृथ्वी दिवस एवं पावन पर्व ईद के मौके पर पर्यावरण सांसद सह ट्रीमेन रामप्रकाश रवि द्वारा जामा मस्जिद मर्कज टोला छातापूर वार्ड संख्या 13, झखाड़गढ,खूंटी सहित विभिन्न जगहों पर आम,कटहल, अमरूद ,बेल के 251 पौधो का रोपण एवं वितरण किया । श्री रवि ने इस्लाम धर्मावलंबियों को ईद एवं पृथ्वी दिवस की मुबारकबाद देते हुए कहा कि खुशियों के पावन पर्व ईद विश्व में अमन चैन एवं शांति लाये ।

इसके साथ ही उन्होंने कहा की आज हमारी धरती वैश्विक ग्लोबल वार्मिंग से कराह रही है।इस ब्रह्माण्ड में धरती के अलावा ऐसा कोई ग्रह नहीं है जिस पर जीवन संभव हो। ऐसे मे धरती को ग्लोबल वार्मिंग के खतरे से बचाना अतिआवश्यक है। वैसे तो प्रत्येक वर्ष 22 अप्रेल को पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। उन्होंने बताया की हमें हर दिन पृथ्वी दिवस मनाने की आवश्यकता है। विश्व की बढ़ती जनसंख्या, वैश्विक युद्ध ,बढ़ते वाहनों एवं फैक्ट्रियों की संख्या, जंगलों की अंधाधुंध कटाई एवं मानवीय महत्वाकांक्षा से ग्लोबल वार्मिंग खतरे से उपर चला गया है ।

ऐसे में हमें एक साथ मिलकर ग्लोबल वार्मिंग के खतरे से निपटने हेतु पर्यावरण अनुकूल व्यवहार करना होगा। बताया की हर व्यक्ति को पौधा लगाने, पेड़ बचाने,जल,जंगल,जमीन को सुरक्षित बनाने हेत प्रयास करना होगा । अन्यथा इस धरती को विनाश होने से बचाना असंभव हो जायेगा।

पर्यावरण सांसद ने सबों को पौधा लगाने, पेड़ बचाने , प्लास्टिक थैले के जगह कपड़ा थैला उपयोग करने,जल,विद्युत बचाने सहित पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली अपनाने का संकल्प दिलाया।
मौके पर मो.इजहार आलम, कृष्ण कुमार, मौलाना जावेद, दीपक बक्सी,सफाज,मुस्तफा ,मुश्ताक, मुर्शिद ,एजुल ,अफसर ,हाफिज तमजीत , असलम आदि मौजूद थे।

विश्व पृथ्वी दिवस व ईद को ले पर्यावरण सांसद ने वितरित किए 251 फलदार पौंधे, पर्यावरण की रक्षा को ले करवाया संकल्पित