पानी में तैरते हुए युवक की शव बरामद होने से इलाके में फैली सनसनी।
कटिहार के अमदाबाद प्रखंड अंतर्गत पूर्वी करीमल्लापुर पंचायत के चन्नी घाट की घटना ।जांच में जुटी पुलिस
कटिहार /रितेश रंजन
कटिहार जिले के अमदाबाद प्रखंड अंतर्गत पूर्वी करीमल्लापुर पंचायत के चन्नी घाट के समीप 40 वर्षीय व्यक्ति का पानी में तैरता हुआ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई ।इसकी सूचना अमदाबाद पुलिस को दी गई ।घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष संजय कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पानी से निकला गया।
शव की पहचान विजय ताती पिता स्वर्गीय हरविंदर सिंह के रूप में की गई है ।इस दुखद घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया वही मृतक की पत्नी ने जानकारी देते हुए बताया कि विजय ताती 20 अप्रैल को बर्फ बेचने के लिए घर से निकला था लेकिन शाम तक वापस नहीं आया उसके बाद परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन की गई ।
लेकिन पता नहीं चला आगे उन्होंने बताया कि विजय ताती उत्तर प्रदेश का रहने वाला था और वह अपने पत्नी सहित 2 पुत्र एवं एक पुत्री के साथ पहाड़पुर सीज मे रह रहा था ।इस दुखद घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में मातमी सन्नाटा है वही अमदाबाद पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरा करके शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है ।