फातेहा पढ़कर मांगते है मगफिरत की दुआ ।सैकडो सालो से चली आ रही है यह परंपरा
किशनगंज /राजेश दुबे
जिले में हर्षोल्लास पूर्वक ईद का त्यौहार मनाया गया । जिले के अलग-अलग प्रखंडों में स्थित मस्जिदों और ईदगाहो में शनिवार को ईद की नमाज अदा की गई उसके बाद लोगो ने एक दूसरे को गले लग कर ईद की बधाई दी ।पर्व को लेकर सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम किया गया था।
वही ईद की नमाज के बाद लोग घर न जाकर पहले कब्रगाह पहुंचे और कब्रिस्तान में अपने मृत परिजनों के कब्र के समक्ष फातेहा पढ़ अपने बुजुर्गों और मृत परिजनों को याद किया। इस दौरान उनकी आंखें नम नजर आई।
बता दे की सैकड़ों की संख्या में लोग आज कब्रिस्तान पहुंचे और उन्होंने अपने मृत परिजनों के समक्ष खड़े होकर फातिहा पढ़ा और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। लोगों ने परिजनों के कब्र के समक्ष फातेहा पढ़ा कि वह बुरे रास्ते पर कभी ना चले।
एक व्यक्ति ने बताया कि जो बुजुर्ग अब इस दुनिया में नही है उन्हे भी ईद की खुशियां महसूस हो इसलिए सभी लोग ईद की नमाज के बाद कब्रिस्तान पहुंचते है ।बता दे की ईद में मुस्लिम समाज के लोग अपने रिश्तेदार परिवार के लोग जो इस दुनिया से गुजर गए हैं उनके कब्र पर जाकर फातिहा पढ़कर मगफिरत की दुआ मांगते हैं और सैकड़ों सालों से यह परंपरा चली आ रही है।