किशनगंज :मारपीट में पति पत्नी घायल,अस्पताल में भर्ती

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के फर्राबाड़ी गांव में बच्चों के बीच के झगड़े में बड़ों के कूद जाने से नौबत मारपीट तक जा पहुंची। इस दौरान दो सगे भाईयों के परिवार आपस में ही उलझ गए। इसी क्रम में एक पक्ष के लोगों ने लाठी डंडे से दूसरे पक्ष पर वार कर दिया।

घटना में मो.सगीरूद्दीन और उनकी पत्नी प्रवीणा बेगम गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए छत्तरगाछ पीएचसी में भर्ती कराया।

जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें सदर अस्पताल रैफर कर दिया गया। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाजरत दोनों घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

किशनगंज :मारपीट में पति पत्नी घायल,अस्पताल में भर्ती